Prime Minister Narendra Modi ने Shaheen Bagh प्रदर्शन को बताया प्रायोजित | Delhi

2020-02-04 0

केंद्रीय मंत्री और दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आतंकवादी बताया है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आप (केजरीवाल) ने खुद कहा है कि आप अराजकतावादी हो। आतंकवादी और अराजकतावादी में ज्यादा अंतर नहीं होता है।
इसी तरह दिल्ली चुनाव में नेताओं के उलजुलूल बयान लगातार जारी है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐसा ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीनबाग, बीते कई दिनों से सिजिटनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर प्रदर्शन हुए। क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग है। नहीं। ये एक प्रयोग है। इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजाइन है, जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने वाला है।
इन बयानों पर ही केंद्रित है आज का 'टैलेंटेड व्यू।